मध्य प्रदेश में किसान इन दिनों DAP के लिए परेशान हो रहे हैं. DAP की कमी किसानों की परेशानी का सबक बन चुकी है. बड़ी संख्या में किसान रोजाना समिति और कृषि उपज मंडी के चक्कर भी लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि बाजार में DAP की कालाबाजारी हो रही है. इस पर किसान ने कुछ बताया सुनिए...