वैलेंटाइन डे (Valentines Day) आने वाला है. कहा जाता है कि पहले प्यार का होना जितना आसान नहीं होता. ठीक उसी तरह उसे भूलना भी आसान नहीं होता है. वैसे तो प्यार हमेशा खास होता है, लेकिन पहले प्यार के दौरान हुई छोटी से छोटी घटना भी आपको याद रह जाती है और उसे आप भूल नहीं पाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि फर्स्ट लव नाम का एक पौधा भी है. जी हां, ये पौधा बिहार (Bihar) के वैशाली जिले में बिक रहा है. यहां पर बड़े पैमाने पर लव कपल इस पौधे को ख़रीद रहे हैं. जानिए इसके बारे में.