उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. क्योंकि पिछले कई दिनों से राज्य में खाद मौजूद नहीं हैं. और किसान रातभर से ही खाद की लाइन में लगे हुएं हैं. इसके बाबजूद भी उसे खाद लेने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे परेशान किसानों ने नेशनल हाइवे जाम करके जमकर हंगामा किया.