आम (Mango) की कई तरह की किस्मों के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन आम की कुछ किस्में हैं जो ना सिर्फ खाने में बेहतर है बल्कि ये आम किसानों के लिए मुनाफे का सौदा हैं. ये आम है पूसा अरुणिमा और हुस्न ए आरा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के प्रोफेसर नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने इन आमों की खासियत के बारे में बताया. उन्होने बताया कि पूसा अरुणिमा आम की किस्म देर से पकती है. 4 साल के बाद पेड़ में पूसा अरुणिमा आम आते हैं. वहीं हुस्न ए आरा आम दिखने में काफी रंगीन होता है.