Pineapple Farming: आप और हम जो अनानस खाते है वह देश के विभिन्न राज्यों से आता है. लेकिन वह अपनी अलग-अलग क्वालिटी के लिए जाना जाता है. जहां ओडिशा (odisha) से आने वाले अनानास के पत्तों में कांटे होते हैं तो साथ ही उसका आकार लंबा होता है वहीं बिहार (Bihar) के किशनगंज सहित पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आने वाले अनानस के पत्ते में कांटा नहीं होता है.साथ ही वह साइज़ में गोल और मोटा होता है. स्वाद के मामले में भी बिहार का अनानास बाजी मार लेता है. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं पटना की सबसे बड़ी फल मंडी के व्यापारी व्यापारी एम.हसन