लखनऊ (Lucknow) में टायर सिस्टम (Tyre System) के तहत अब पौधों को लगाया जा रहा है. टायर सिस्टम आधुनिक बागवानी का नायाब तरीका है. कृषि उपोष्ण बागवानी संस्थान (Institute of Agricultural Subtropical Horticulture) यानी केवीके ने इस तरीके से बागवानी करने की कोशिश की है. खास बात ये है कि इसके नतीजे भी अच्छे आए हैं. पहले इसके जरिए अमरूद की खेती की गई और अब आम की बागवानी भी इसी तरीके से की जाएगी. इस वीडियो में कृषि वैज्ञानिक डॉ. के. के. श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि टायर सिस्टम से बागवानी करने के अनेक फायदे हैं. इससे पेड़ पर फल भी काफी जल्दी आते हैं और ऐसा करने से पेड़ जगह भी कम ही घेरता है.