बदलते दौर के साथ किसान भी अब खेती के तरीकों में बदलाव कर रहे हैं. जिससे वो कम लागत, कम समय में बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इन दिनों किसानों में मचान विधि से खेती करने का चलन काफी बढ़ गया है. मचान विधि बेल वाली सब्जियों के लिए बेहद कारगर विधि मानी जाती है. बेल वाली सब्जियां खासकर लौकी की मचान विधि से खेती कर एक किसान ने दोगुना उत्पादन कर दिखाया है. ये करिश्मा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रगतिशाली किसान अब्दुल जलील ने किया है. इस तकनीक से खेती करने पर कैसे बदली उनकी किस्मत. देखिये ये रिपोर्ट