भारत सरकार (Indian government) के कृषि और सहकारिता विभाग (Department of Agriculture and Cooperation) के वर्ष 2020-2021 के आंकड़े के मुताबिक, भारत में 97.91 हजार हेक्टेयर में लीची की खेती हो रही है. इतनी खेती में करीब 720.12 हजार मैट्रिक टन पैदावार होती है. वहीं, बिहार में लीची (Litchi in Bihar) की खेती 36.67 हजार हेक्टेयर में होती है, जिससे जिससे 308.06 हजार मैट्रिक टन लीची पैदा होती है. विशेषज्ञों का कहना है कि लीची के लिए अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. तापमान अधिक होने पर लीची के फल पर बहुत अधिक निगेटिव प्रभाव पड़ता है.