अगर आप मुर्गी पालन करते हैं या करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है उनको दिया जाने वाला दाना. बाजार से मिलने वाला दाना भले ही दाम में कम होता है लेकिन उसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं. आप घर में भी मुर्गियों के लिए दाना तैयार कर सकते हैं. उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस वीडियो में किसान राजीव रंजन राय ने बताया की आज के समय अगर कोई युवा मुर्गियों का दाना या पशुओं का दाना तैयार करना चाहता है तो वह इसका बिज़नेस कर सकता है.इसके लिए दो मशीनों की ज़रूरत होती है,जो क़रीब डेढ़ लाख रुपय तक आसानी से मिल जाती है.इसके साथ ही युवा साल का दो से तीन लाख रुपए तक आसानी से कमा सकता हैं.