गर्मी के मौसम में बाजारों में खरबूज और तरबूज की मांग ज्यादा रहती है. लोग इन फलों को गर्मी में खाना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन बाजार से फल खरीदते वक्त कुछ लोगों को खरबूज,तरबूज और नाशपाती की पहचान करने में थोड़ी दिक्कत होती है. इस वीडियो में बिहार के किसान ने बताया कि कैसे तरबूज,खरबूज और नाशपाती की पहचान करें. उसके लिए सबसे पहले बाहर से इनको पहचाना जाता है. नाशपाती की अगर बात की जाएं तो नाशपाती अंदर से हरे रंग का होता है. जबकि खरबूजा अंदर से पीले रंगे का होता है. वहीं तरबूज की पहचान में लोगों को ज्यादा तकलीफ नहीं होती है. क्योंकि तरबूज बाहर से हरा और अंदर से लाल होता है. किसान का कहना है कि इस साल बेमौसम बारिश की वजह से तरबूज की फसल को भारी नुकसान हुआ जिससे तरबूज के रंग में भी बदलाव देखने को मिला. लगातार हुई बारिश से तरबूज हरे रंग की जगह पीले रंग का हो गया. वहीं चाईनीज तरबूज की मांग बाजार में ज्यादा रहती है, क्योंकि चाईनीज तरबूज खाने में ज्यादा मीठा लगता है.