इंटीग्रेटेड फार्मिंग सीरीज यानी समन्वित कृषि प्रणाली (Integrated Farming System) पर हमारी खास सीरिज के चौथे पार्ट में आपका स्वागत है. सबसे पहले एक क्विक रिकॉल, पहले पार्ट में आपने जाना कि समन्वित कृषि प्रणाली है क्या. दूसरे में आपने जाना कि इस प्रणाली में मछली पालन (Fish Farming) और बत्तख पालन (Duck Farming) कैसे कर सकते हैं. तीसरे पार्ट में तिलहन (Tilhan) और चौथे पार्ट में दलहन (Dalhan) के बारे में जानेंगे. अब पांचवे यानी इस पार्ट में आप जानेंगे कि बैंगन की खेती कैसे करें. यहां देखिए वीडियो.