खेती से किसानों को पूरे साल इनकम होती रहे, ये कहने में जितना आसान लगता है असल में होता उतना ही मुश्किल है. खेती-किसानी से आमदनी बढ़ाने के रास्ते में कई चुनौतियां हैं. लेकिन ऐसे तरीके जरूर हैं जिनकी मदद से साल भर इनकम होती रहेगी. इन तरीकों में से एक है Integrated Farming System यानी समन्वित कृषि प्रणाली. ये किसानों की साल भर आमदनी के लिए बनाया गया ऐसा मॉडल है जिसमें किसान को किसी एक फसल पर निर्भर नहीं रहना पड़ता. इस मॉडल में अनाज, दलहन, तिलहन, सब्जी, फलों, दूध उत्पादन, मछली पालन. वगैरह को इस तरह से एक साथ जोड़ा जाता है कि किसान के पास साल भर आमदनी का जरिया बना रहता है.