Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना के तहत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये देती है. यह राशि साल में तीन किस्तों में दी जाती है. हर किस्त 2,000 रुपये की होती है. अभी हाल में 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से किसानों के नाम 18वीं किस्त जारी की. इसमें 9.5 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपये जमा कराए गए. इस तरह प्रधानमंत्री ने कुल 20,000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से जारी की.