जल्द ही सर्दी का मौसम आने वाला है. ऐसे में आंवला का नाम जुबां पर आना लाज़मी है. सर्दियों में आंवला की लौंजी, अचार, मुरब्बा कई चीजें लोग बनाकर खाना पसंद भी करते हैं. विटामिन सी की पूर्ति के लिए आंवला खाने की सलाह भी दी जाती है. ऐसे में अगर आप भी घर पर ही केमिकल फ्री आंवला उगाना चाहते हैं तो आज के हमारे सलाह मशवरा के इस एपिसोड में जानिए कि कैसे आप घर पर ही गमले में आंवला का पौधा लगा सकते हैं.