बिहार की राजधानी पटना से करीब 13 किलोमीटर दूर दानापुर प्रखंड के सरारी गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह. पिछले कई सालों से सिलाई का काम करते थे. लेकिन अब वो देसी जुगाड़ की मदद से इलेक्ट्रिक साइकिल बना रहे हैं. पिछले दो सालों के दौरान इन्होंने करीब 100 से अधिक साइकिल बेच चुके हैं. वहीं ये कहते हैं कि सरकारी मदद मिले तो इस कारोबार को आगे बढ़ाते हुए. कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा सकते हैं.