भारत में स्वादिष्ट खाने की थाली तभी पूरी होती है, जब उसमें धनिया की पत्ती और चटनी हो. दरअसल मसाला वाली फसलों में धनिया का एक महत्वपूर्ण स्थान है. इसकी खुशबू और स्वाद के कारण इसे सब्जी में मसालों के साथ प्रयोग में किया जाता है. वहीं, धनिये की खेती कई तरीके से की जा सकती है. इसे खेत में तो उगाया ही जाता है. वहीं इसे घर के गमले में भी उगाया जा सकता है. इसके अलावा इसे बिना मिट्टी के भी सिर्फ पानी में उगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.