पटना के इस किसान ने गजब का जुगाड़ लगाया. जिसके जरिये वो धान की सफाई के लिए सीलिंग पंखे का इस्तेमाल कर रहा है. वैसे तो धान के ओसावन के लिए अलग पंखा आता है. लेकिन इस किसान ने सेलिंग फैन का ही उपयोग धान से कचड़ा निकालने के रूप में करने लगा. धान की ऐसी सफाई आपने इससे पहले नहीं देखी होगी. देखें वीडियो