अगर आप बकरी पालन (Goat Farming) की सोच रहे हैं और ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप बकरी नस्ल की बकरी को घर ला सकते हैं. इस बकरी को गर्म और ठंडे दोनों दोनों तरह के जलवायु में पाला जाता सकता है. लेकिन आपको पता है कि इस बकरी का नाम बरबरी क्यों पड़ा? एक तरफ तो इस बकरी को बाहर चराने के लिए नहीं ले जाना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ यह महज 11 महीने में बच्चे जनती है. वहीं बकरी की यह नस्ल 3 से 5 बच्चों को जन्म देने में सक्षम होती है. यहां जानिए खास बातें.