बारिश के मौसम को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने किसानों की फसल के लिए एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी कपास, चावल, गन्ना, आम और सब्जियों को लेकर दी गई है. आज के सलाह मशवरा में आपको बताएंगे IMD की इसी सलाह के बारे में जिससे आप इन फसलों की खेती को बिना किसी मुश्किल के भी कर सकते हैं और फायदा भी कमा सकते हैं.