भारत में दलहनी फसलों में मूंग का अपना एक अलग स्थान और पहचान है. देश में खरीफ और रबी फसलों के अलावा जायद सीजन में भी अब मूंग की खेती की जा रही है. जिस वजह से मूंग का उत्पादन बढ़ गया है और किसानों को मूंग की खेती से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. मूंग में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो हमारे सेहत के साथ-साथ खेत की मिट्टी के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह मिट्टी में नाइट्रोजन को मिलने का काम करता है.
मूंग की फसल से फलियां तोड़ने के बाद हल से फसल को पलटकर मिट्टी में दबा देते हैं जिस वजह से यह हरी खाद का काम करती है. मूंग की खेती से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है. मूंग की खेती अगर सही तरीके से की जाए तो इससे काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. मूंग की फसल में कई प्रकार के रोग लगने की संभावना रहती है. यदि इन रोगों की सही समय पर पहचान कर नियंत्रण कर लिया जाए तो फसल को खराब होने से बचाया जा सकता है.
खेतों में खड़ी फसलों पर कीटों का प्रकोप सबसे अधिक रहता है. जिस वजह से किसानों की चिंता बढ़ती जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे गेहूं में लगेने वाले प्रमुख कीटों के बारे में और कैसे किसान ऊपर नियंत्रण पा सकते हैं:-
पीला मोजेक रोग मूंग की फसल का रोग है. इस रोग के कारण पत्तियों का रंग पीला पड़ जाता है और वे गिरने लगती हैं. इस रोग के कारण मूंग की फलियां पूरी नहीं आ पाती हैं, जिससे मूंग का उत्पादन कम हो जाता है. संक्रमित पौधों में फूल और फलियाँ देर से और कम दिखाई देती हैं. इस रोग का असर पौधे व फलियों पर तथा दोनों पर भी दिखाई दे सकता है. यह रोग सफेद मक्खी द्वारा फैलता है. ऐसे में इस रोग से छुटकारा पाने के लिए कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Wheat: गेहूं काे 16 मार्च तक नहीं कोई खतरा, IARI डायरेक्टर ने स्टडी के हवाले से किया दावा
लीफ क्रिंकल एक खतरनाक रोग है. लीफ क्रिंकल रोग बीज द्वारा फैलता है. वहीं कुछ क्षेत्रों में यह रोग सफेद मक्खी द्वारा भी फैलता है. आमतौर पर इसके लक्षण फसल बोने के 3 से 4 सप्ताह में दिखाई देने लगते हैं. इस रोग में दूसरी पत्ती बड़ी होने लगती है तथा पत्तियों में झुर्रियां व मरोड़ आने लगती है.