केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान की मेहनत रंग ला रही है. अब बकरी पालने वालों को उनकी पसंद और जरूरत के हिसाब से बकरी बच्चे दे रही हैं. अगर किसान को ज्यादा दूध देने वाली बकरी चाहिए तो CIRG के साइंटिस्ट बकरी से उसी तरह के बच्चे पैदा करवा रहें हैं. अगर कोई किसान चाहता है कि उसका बकरा ज्यादा वजन का और तंदरुस्त हो, तो उसे वैसा ही बच्चा मिल रहा है. ये सब मुमकिन हुआ है CIRG की आर्टिफिशल इंसेमीनेशन तकनीक से. अब ये जरूरी नहीं है कि बकरी को गर्भवती कराने के लिए उसकी मीटिंग बकरे के साथ कराई जाए. आर्टिफिशल इंसेमीनेशन तकनीक से भी बकरी गर्भवती हो सकती है. देखिये ये रिपोर्ट