अच्छी उपज के लिए मिट्टी का पीएच जानना बहुत जरूरी होता है. मिट्टी के पीएच के आधार पर ही अच्छी या खराब फसल के बारे में पता चल पाता है. इसलिए किसान अगर बंपर उपज चाहते हैं तो पीएच मापकर ही खेती करें. इस वीडियो में देखें फटाफट मिट्टी का ph लेवल बताने वाली मशीन के बारे में. इस मशीन की कीमत भी सिर्फ 450 रुपये बताई गई है.