पटना के रहने वाले अनिल सोनी खेती को आसान सरल करने के उद्देश्य इनके द्वारा फसलों की सिंचाई और रक्षा के लिए सफल मॉडल पेश किया गया है. यह कहते है कि एक मोबाइल के बटन की मदद से किसान आसानी से खेत की सिंचाई कहीं भी बैठे कर सकता है. साथ ही उसे फसल की सिंचाई के बाद वहाँ जाने की जरूरत भी नहीं हैं. वहीं अब फसल की सुरक्षा बाहरी जानवरों से करने के लिए पूरे खेत में छटका मशीन और तार से घेरने की जरूरत नहीं हैं.बल्कि लेजर की मदद से फसलों की सुरक्षा छूटा जानवरों से किया जा सकता है.