पटना के गांधी मैदान में बिहार एग्रो 2024 क़ृषि यंत्र मेला लगाया गया है, जिसमें देशभर से नई-नई तकनीक के क़ृषि यंत्र की प्रदर्शनी लगी है. वहीं, पटना के गांधी मैदान में लगी इस क़ृषि यंत्र प्रदर्शनी में पांच ऐसी अनोखी मशीन आई हैं जिसे बिहार के किसान पहली बार देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं.