दुनिया तेजी से डिजिटल युग की ओर बढ़ रही है. इस बदलाव के बीच लोग इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर काफी तेजी से निर्भर हो रहे हैं. हालांकि भौतिक सुविधाओं पर बढ़ती निर्भरता के बीच मानव ने बहुत बड़े खतरे को भी जन्म दिया है. वह इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट (ई-कचरे) है. आज कोई ऐसा घर नहीं होगा,जहां इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरण न हों. लेकिन जब यह उपकरण खराब होते हैं तो लोगों द्वारा इसे फेंक दिया जाता है.