मुरादनगर के सुराना गांव में एक किसान हैं अकबर, वो पिछले 40 साल से खेती कर रहे हैं. किसान तक के रिपोर्टर अंकित शर्मा ने उनके खेत में जाकर मुलाकात की. वो एक खास तरीके से खेती करते हैं. किसान ने अपनी फसलों को प्लास्टिक शीट से ढकते हैं. उनका दावा है कि ऐसा करने से फसल का अच्छा उत्पादन मिलता है. साथ ही फसल सुरक्षित भी रहती है. इस तकनीक से किसान बेमौसम सब्जियों की खेती कर सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस तकनीक में खेत हाथ से तैयार किया जाता है. इस पूरे काम में उनका परिवार भी पूरी मदद करता है.