छुट्टा पशुओं की समस्याओं से ज्यादातर किसान जूझ रहे हैं. किसानों की इस परेशानी को समझते हुए एक नई तकनीक इजाद की गई है. किसानों को छुट्टा पशुओं से राहत दिलाने के लिए गोरखपुर स्थित बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के छात्रों ने ऐसा हूटर बनाया है. जो खेत के पास जानवर के आते ही बजने लगेगा. साथ ही किसान के मोबाइल पर इसका मैसेज भी आएगा. जिससे किसानों को आगाह होने में मदद मिलेगी. "इंटरनेट ऑफ थिंग्स" पर बेस्ड इस अनोखे यंत्र को करीब एक महीने के अंदर छात्रों ने तैयार किया है. इस हूटर का नाम IOT क्रॉप रक्षक रखा गया है. जिसे बनाने में लगभग 50,000 रुपये का खर्च आया है. फिलहाल छात्रों ने इस यंत्र का प्रोटोटाइप बनाया है. मंजूरी मिलने के बाद ही ये बाजार में उपलब्ध हो सकेता. अगर ये यंत्र बाजार में आ जाता है तो किसान बहुत हद तक अपने खेतों को छुट्टा पशुओं से बचा सकेंगे.