रांची के रहने वाले विमलेश यादव बाल से अमीनो एसिड उर्वरक तैयार करते हैं. वहीं यह इस क्षेत्र में पिछले करीब दो साल से कार्य कर रहे हैं.यह कहते हैं कि icar से एमयू करने के बाद वह शुद्ध बाल से बने उर्वरक को तैयार करेंगे .अभी भी कार्य कर रहे है लेकिन इसके साथ अभी अन्य प्रॉडक्ट भी मिलाते हैं लेकिन आने वाले दिनों में शुद्ध बाल से ऑर्गेनिक उर्वरक तैयार करेंगे.