'किसान के पास-किसान तक' सीरीज के तहत हम पहुंचे हैं राजस्थान के आदिवासी बहुल जिले सिरोही के मालपुरा गांव में. ये गांव रेवदर तहसील में आता है. यहां के कुछ किसानों ने गल्फ देशों से खजूर के पौधे मंगाकर अपने यहां हाथ आजमाया है. कुछ किसान इसमें सफल भी हो रहे हैं. ऐसे ही एक किसान के खेत में जाकर हमने बात की. जानिए क्या कहा उस किसान ने.