चौंकिए मत. यह दावा सही है. अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने दावा किया है कि वह हवा से बटर बनाएगी. खास बात ये कि यह बटर उस ओरिजिनल बटर की तरह ही टेस्टी होगा. यानी अब दूध के बदले हवा से मक्खन बनेगा. अच्छी बात ये है कि सेवोर नाम का यह स्टार्टअप माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स से जुड़ा हुआ है.