Manual Mill: बिहार में वैज्ञानिकों ने एक किस्म की मशीन बनाई है जो चक्की की तरह का करती है. इस चक्की में अलग-अलग अनाजों के लिए गियर लगाए गए हैं. साथ ही यह स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है. इसी वजह से ये काफी मजबूत है. वहीं यह मशीन घरेलू चक्की का ही बदला हुआ रूप है. इस मशीन को लोग आसानी से चला सकते हैं. इसको चलाने में एक तरह से व्यायाम भी आसानी से हो जाता है. इसे लोग कुर्सी या फर्नीचर पर बैठकर भी आसानी से चला सकते हैं.