Farm machinery: गेहूं कटाई के लिए करें इस कृषि यंत्र का इस्तेमाल, नहीं होगा नुकसान 

Farm machinery: गेहूं कटाई के लिए करें इस कृषि यंत्र का इस्तेमाल, नहीं होगा नुकसान 

फसलों की कटाई अगर ठीक से नहीं की गई तो किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में फसलों की कटाई को लेकर किसान काफी परेशान रहते हैं. कटाई के लिए वह कई कृषि यंत्रों का भी उपयोग करते हैं. उन्हीं में से एक है हार्वेस्टर या कम्बाइन हार्वेस्टर. आइए जानते हैं क्या है यह मशीन.

कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 03, 2023,
  • Updated Feb 03, 2023, 6:28 PM IST

गेहूं की कटाई का समय अब नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. फसलों की कटाई अगर ठीक से नहीं की गयी तो किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में फसलों की कटाई को लेकर किसान काफी परेशान रहते हैं. कटाई के लिए वह कई कृषि यंत्रों का भी उपयोग करते हैं. उन्हीं में से एक है हार्वेस्टर या कम्बाइन हार्वेस्टर. इस मशीन फसलों की कटाई के लिए तैयार किया गया है. ऐसे में इन दिनों करतार कम्बाइन हार्वेस्टर काफी चर्चा में है. क्या है इस मशीन की खासियत आइए जानते हैं:

करतार 4000 हार्वेस्टर की विशेषताएं

करतार 4000 ट्रैक्टर हार्वेस्टर को भारतीय कृषि व्यवस्था के अनुसार तैयार किया गया है. किसान फसलों की कटाई के लिए करतार 4000 Multicrop हार्वेस्टर का उपयोग कर रहे हैं. मल्टीक्रॉप यानि इस मशीन से कई फसलों की कटाई की जा सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि करतार 4000 हार्वेस्टर में कई अन्य फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. जिस वजह से बाजारों में इस मशीन कि काफी चर्चा है. इस मशीन की कीमत की बात करें तो यह काफी कि‍फायती है. इसके अलावा, करतार 4000 हार्वेस्टर मशीन को आधुनिक तकनीकों से साथ तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार जैविक खेती को देगी बढ़ावा, बनाए जाएंगे 50 हजार पॉलीहाउस

करतार 4000 हार्वेस्टर की क्षमता

करतार 4000 ट्रैक्टर हार्वेस्टर मशीन काम करने में काफी कुशल है. करतार 4000 की इंजन क्षमता और मजबूती दोनों को काफी अच्छी मानी जा रही है. इसमें 6 कूकलिंग टैंक लगे हुए हैं. फसल की कटाई के लिए 100 एमएम और 700 एमएम तक की ऊंचाई होने चाहिए. करतार 4000 4x4 कंबाइन हार्वेस्टर के साथ आता है. भारत में धान की फसल से लेकर गेहूं की फसल तक के लिए के लिए करतार 4000 हार्वेस्टर का उपयोग किया जाता है. यह खेती में खड़ी फसलों की कटाई अच्छे से कर बंडल बनाता है ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

करतार 4000 स्पेसिफिकेशन्स

करतार कंबाइन 4x4 एक बहु-फसल मास्टर है. करतार 4000 कम्बाइन हार्वेस्टर में 380 लीटर ईंधन टैंक की क्षमता है. यह खेतों में लंबे समय तक काम कर सकता है. इतना ही नहीं इसमें 4199 मिमी (14 फीट) की प्रभावी चौड़ाई वाला कटर बार है. करतार 4000 मशीन में इंजन रेटेड आरपीएम 2200 है। करतार 4000 में धान और गेहूं जैसी फसलों की कटाई करने में कुशल है.

ये भी पढ़ें: महिंद्रा युवो 585 MAT, जानें कीमत के साथ अन्य विशेषताएं और बहुत कुछ

MORE NEWS

Read more!