जर्मनी के शहर हेनोवर आयोजित एग्रीकल्चर एक्सपो एग्रीटेक्निका (Agritechnica) में वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स किसानों के लिए 3 नए मॉडल शोकेस किए जो जल्द ही किसानों के लिए मार्केट में मिलेंगे. इन तीनों ट्रैक्टर को किसानों की जरूरत के हिसाब से डिजायन किया गया है जिसमें से 1 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी है. दरअसल पिछले कुछ साल से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा है. बिजली से चार्ज होने वाले ये ट्रैक्टर कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं और पॉल्यूशन भी कम पैदा करते हैं. जानिए इन 3 न्यू लॉन्च मॉडल के क्या नाम है और इनके फीचर्स क्या है?
देश में तेजी से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का मार्केट बढ़ रहा है और इस मार्केट में को ध्यान में रखते हुए वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर में 25 Kwh बैटरी है. फीचर्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 110Nm टॉर्क है जो काफी अच्छी है. टॉर्क से किसी ट्रैक्टर में कितनी पावर है इसका पता चलता है. इस ट्रैक्टर में डुअल एक्टिंग पावर स्टेयरिंग है. लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात करें तो इस ट्रैक्टर से 1250 किलोग्राम तक के कृषि उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं.
वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने 40HP से कम रेंज में भी एक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर में 32HP की पावर है और ये एक कॉम्पैक्ट लुक वाला ट्रैक्टर है. इसके इंजन से 109Nm तक की पावर जेनेरेट होती है. ये ट्रैक्टर भी मिड सेगमेंट के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस ट्रैक्टर के साथ सभी तरह के कृषि उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है.
वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने तीसरा ट्रैक्टर लॉन्च किया है बेस्ट सेलिंग वाले सेगमेंट में. इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ 1306CC का इंजन है जिससे 72Nm टॉर्क जेनेरेट होती है. इसका स्टेयरिंग भी काफी स्मूद है जिससे खेती के काम करने के दौरान ट्रैक्टर चलाने में काफी सुविधा रहती है. हालांकि अभी तक इन तीनों न्यू लॉन्च ट्रैक्टर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:Mileage in tractor: ये हैं माइलेज के मास्टर ट्रैक्टर, कम डीजल में करते हैं किसानों के लिए काम
ये ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी है जिसमें कई तरह के ट्रैक्टर और टिलर्स बनाए जाते हैं.आपको बता दें देश के अलावा वीएसटी कंपनी अपने ट्रैक्टर और दूसरी एग्रीकल्चरल मशीनरी को यूरोप, एशिया, और अफ्रीका के बाजारों में भी निर्यात करती है.
एग्रीटेक्निका एक बड़ा एग्रीकल्चर एक्सपो है जिसमें कृषि से संबंधित मशीनरी का प्रदर्शन किया जाता है, इसमें ट्रैक्टर, ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर और स्प्रेयर के अलावा बाकी उपकरण भी शोकेस किए जाते हैं. इस बार ये एक्सपो 12-18 नवंबर जर्मनी के हेनोवर शहर में आयोजित किया गया था.