2022 के मुकाबले इस साल देश में ट्रैक्टर्स की सेल बढ़ी है और खासतौर पर जून के महीने में पिछले साल के मुकाबले और साल 2023 के बाकी महीनों से ज्यादा ट्रैक्टर खरीदे गये. इस साल की शुरूआत ट्रैक्टर की धीमी सेल से हुई थी और पहले तीन महीने में ट्रैक्टर की सेल काफी कम हो गयी थी जिससे प्रोडक्शन और ट्रैक्टर को एक्सपोर्ट दोनों को नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन फिर जून आते आते ट्रैक्टर की सेल काफी बढ़ गयी और इस महीने में सबसे सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बिके.
ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन के मुताबिक जून के महीने में ट्रैक्टर सेल में 18% की बढ़ोतरी हुई और जून में सभी कंपनी के मिलाकर करीब 98,422 ट्रैक्टर बिके. जबकि मई 2023 में इससे कम ट्रैक्टर खरीदे गये और ये आंकड़ा 83,267 यूनिट का था. एसोसिएशन के मुताबिक जून में जो 98,422 ट्रैक्टर की सेल हुई वो पिछले साल यानी 2022 के अक्टूबर के महीने से जून 2023 की सबसे ज्यादा सेल थी. जानिए जून में कुबोटा और महिंद्रा ने कितने ट्रैक्टर की बिक्री हुई?
ये भी पढ़ें:Best 5 tractor for agriculture: खेती के लिए बेस्ट 5 ट्रैक्टर जिन पर किसानों को है सबसे ज्यादा भरोसा
क्या रही जून में ज्यादा ट्रैक्टर बिकने की वजह?
जून के महीने में ट्रैक्टर की ज्यादा बिक्री के पीछे की वजह मॉनसून रही. जून में माना जा रहा था कि मॉनसून अच्छा रहने वाला है और रबी की फसलें भी अच्छी रही थी. साथ ही रबी की फसल के आने से किसानों के पास जो पैसा आया उससे भी ट्रैक्टर की सेल में बढ़ोतरी हुई . हालांकि जुलाई में मॉनसून लेट होने की वजह ट्रैक्टर की सेल में थोड़ी सी गिरावट जरूर आयी लेकिन कुल मिलाकर जून में किसानों ने सबसे ज्यादा ट्रैक्टर खरीदे.