फेस्टिवल सीजन में हर तरफ सेल ही सेल है तो ऐसे में ट्रैक्टर कंपनी भी अपने ग्राहक यानी किसानों को खुश करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कई ट्रैक्टर कंपनी दिवाली और नवरात्रि में ट्रैक्टर खरीदने पर डिस्काउंट के अलावा लकी ड्रॉ के माध्यम से कैश प्राइज और गिफ्ट भी दे रही है. अगर आप भी ट्रैक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार Sonalika के हैवी ड्यूटी धमाकेदार ऑफर चेक करना ना भूलें.
31 अक्टूबर पर तक सोनालिका ने किसानों के लिए काफी शानदार ऑफर निकाला है जिसमें लकी ड्रॉ के माध्यम से गिफ्ट मिलेंगे. पहला प्राइज 1.50 लाख रुपये का किसान विकास पत्र है. अगर 31 अक्टूबर तक आप ट्रैक्टर खरीदते हैं और लकी ड्रॉ कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हैं तो ये किसान विकास पत्र जीतने का सुनहरा मौका पा सकते हैं.दूसरा कैश प्राइज 50 हजार रुपये का किसान विकास पत्र है.तीसरा कैश प्राइज 20 हजार रुपये का किसान विकास पत्र है.
इन तीन कैश प्राइज के अलावा किसानों को LED टीवी ,मोबाइल फोन, मिक्सर ग्राइंडर और डिनर सेट भी गिफ्ट में मिलेगा. इन सभी गिफ्ट का चयन लकी ड्रॉ से किया जाएगा. कितने लोगों को ये किसान विकास पत्र और गिफ्ट मिलेंगे ये नंबर हर राज्य में सोनालिका की डीलरशिप पर अलग अलग है. इन स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान सोनालिका ट्रैक्टर की वेबसाइट देख सकते हैं या अपने पास के सोनालिका के डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं.
अगर आप सोनालिका ट्रैक्टर खरीदते हैं उस खरीदते वक्त एक लकी ड्रॉ फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म में कुछ जानकारी भरवायी जायेगी और फिर इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी लकी ड्रॉ कॉम्पटिशन में एंट्री हो जायेगी. इस लकी ड्रॉ के माध्यम से करीब 5500 लोगों को इनाम दिया जायेगा. लकी ड्रॉ में जीतने वाले लोगों के नाम की घोषणा नवंबर में होगी.
सोनालिका ने इस ऑफर का नाम हैवी ड्यूटी धमाका रखा है क्योंकि पहला तो वो किसानों को कैश प्राइज दे रहे हैं, दूसरा वो कई तरह के गिफ्ट भी खरीददारों को देंगे. तीसरी गुड न्यूज है कि अभी उनके ट्रैक्टर पुरानी कीमत पर ही मिलेंगे, लेकिन फेस्टिवल सीजन निकल जाने के बाद हो सकता है कीमतों में बढ़ोतरी हो जाए. इन सबके बाद सोनालिका अपने ट्रैक्टर्स पर 5 साल की वारंटी मिल रही है ताकि ट्रैक्टर में कोई भी खराबी आने पर किसानों को कोई टेंशन ना हो और आसानी से उनका ट्रैक्टर रिपेयर हो जाए.