ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने हाल में ट्रैक्टर मार्केट में एक नया विकल्प किसानों को दिया है जिससे वो पेट्रोल डीजल का खर्च कम कर सकते हैं . ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर X45H2 लॉन्च किया है . ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन का ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के उपयोग से शोर कम होता है पेट्रोल डीजल जैसे ईंधन पर भी निर्भरता कम होती है. जानिए इस ट्रैक्टर में क्या खास है और खेती के कामों के लिए ये कितना कारगर है?
ये भी पढ़ें:Massey Ferguson 9500: इस न्यू लॉन्च ट्रैक्टर में चलेंगे कृषि के सभी उपकरण, जानिए कीमत और पूरे फीचर्स
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में ये भी हैं ऑप्शन
ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन कंपनी के अलावा सोनालिका और महिंद्रा में भी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ऑप्शन है. Sonalika Tiger 11HP का ट्रैक्टर है. ये बेहद कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है जिससे बागवानी या छोटे किसान अपने काम बखूबी कर सकते हैं. इसमें 25.5KW की नेचुरल कूलिंग बैटरी लगी है. इस बैटरी को 10 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है. इस ट्रैक्टर में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है जिससे इसे 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. फुल चार्ज होने पर ट्रैक्टर 8 घंटे तक काम कर सकता है. इस ट्रैक्टर के उपयोग से भी किसान लागत को 75% तक कम कर सकते हैं. ट्रैक्टर की कीमत 6.40-6.72 लाख रुपये के बीच है.