हरियाणा के सिरसा में कृषि विभाग ने किसानों को बीमा क्लेम देना शुरू कर दिया है. सिरसा जिला में 18 हजार किसानों को 78 करोड़ 19 लाख का बीमा क्लेम दिया जा चुका है. बतादें कि सिरसा जिले के तकरीबन 82 हजार किसानों ने 2024 में खराब हुई फसलों के बीमा क्लेम की मांग को लेकर आवेदन किया था जिसपर कृषि विभाग ने संज्ञान लेते हुए अब बीमा क्लेम देना शुरू कर दिया है.