बेमौसम बारिश और आंधी के चलते आम की फसल को अब तक सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मार्च महीने से ही मौसम का प्रकोप गेहूं की फसल से लेकर आम पर पड़ने लगा है. जब खेत में गेहूं की फसल कट चुकी है तो वहीं फलों के राजा आम को आंधी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद और काकोरी क्षेत्र के दशहरी आम पूरे देश में विख्यात है. इस क्षेत्र में सोमवार को आंधी और बारिश के चलते आम की फसल को नुकसान पहुंचा है. आम के बागवान काफी परेशान हैं. उन्हें जिस फायदे की उम्मीद थी अब वह मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. आम की फसल में अब तक आधे से ज्यादा फल गिर चुके हैं. वहीं आम उत्पादक को इस बात की चिंता सता रही है कि जब आम की फसल तैयार होगी तब तक वे अपने फलों को कैसे बचाएं.