पुया रायमोंडी एक दुर्लभ और विशाल पौधा है, जो 100 साल में एक बार ही खिलता है. इसलिए ज्यादातर लोगों के लिए इस दुर्लभ लुप्तप्राय पौधे को खिलते हुए देखने का मौका जीवनकाल में केवल एक बार ही आएगा. इस पौधे को एंडीज की रानी (Queen of the Andes) के रूप में भी जाना जाता है. यह केवल तभी खिलता है, जब पौधा लगभग 80 से 100 साल की आयु तक पहुंच जाता है.