देशभर में धान की फसलों की खेती शुरू हो चुकी है. किसान धान की कई तरह की वैरायटी की खेती कर रहे हैं. हालांकि इस बार पंजाब के किसान पूसा-44 की जगह बारी किस्मों को लगा रहे हैं जिससे किसानों का कहना है कि सरकार बाकी किस्मों पर जोर दे रही है जिससे उनको फायदा हो. वहीं ये कम पानी में अच्छी उपज देंगी.