कभी ज्यादा दाम तो कभी एक्सपोर्ट बैन, या कभी किल्लत. प्याज हर समय हर महीने चर्चा में रहता है. अब एक बार फिर प्याज सुर्खियां बंटोर रहा है. इस बार वजह से प्याज के रकबे में भारी गिरावट है. आंध्र प्रदेश की कुरनूल मंडी में प्याज की किल्लत हो गई है. कहा जा रहा है कि मंडी में प्याज की आवक पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है. ऐसे में डिमांड और सप्लाई में अंतर आने से प्याज की कीमत में बंपर उछाल दर्ज किया गया है.