इस मौसम में प्याज रोपने के तुरंत बाद करें ये काम, होगा लाभ, देखें वीडियो
संध्या बिष्ट
Noida,
Jul 01, 2024,
Updated Jul 01, 2024, 4:39 PM IST
अप्रैल और मई तक रबी सीजन का प्याज खेतों से निकलकर मंडियों और स्टोर में पहुंच चुका है. अब खरीफ सीजन के प्याज की रोपाई का मौसम चल रहा है. जिसकी किसान तैयारी कर रहे हैं. प्याज ठंडे मौसम की फसल है, लेकिन इसे खरीफ में भी उगाया जा सकता है.