परंपरागत फसलों से के अलावा अब किसान धीरे-धीरे नई फसलों की खेती की तरफ तेजी से रुख कर रहे है. चिया सीड्स भी कुछ इसी तरह की फसल है.बतादें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कैलाश यादव आसपास के किसानों के लिए एक मिसाल बन गए हैं क्योंकि वों चार साल से चिया के बीजों की खेती कर रहे हैं... चिया के बीज की खेती को लेकर कैलाश यादव और कृषि अधिकारी ने क्या कुछ बताया है सुनिए....