भारत में फूलों की खेती का अधिक महत्व होता है. ज्यादा मुनाफे और कम लागत के कारण किसान इस खेती को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. इस बीच बहुत किसान गेंदे के फूलों की भी खेती करते हैं. गेंदा (Marigold Flower Cultivation) का फूल पूरे देश में एक महत्वपूर्ण फूल है. इन फूलों (Flower) का व्यापक रूप से सजावट और माला के लिए प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा इसे सड़क के किनारे के बगीचों में, साथ ही गमलों में लगाया जाता है. इस फूल का पूजा-पाठ में अधिक इस्तेमाल किया जाता है. इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग कई प्रकार के प्रोडक्ट्स को भी बनाने में किया जाता है. इस वीडियो में जानिए गेंदे की खेती से पहले किन बातों का ध्यान रखें.