लखनऊ के मलिहाबाद का दशहरी आम देश-दुनिया में फेमस है. इसी बीच आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए बेहद खुशखबरी वाली खबर सामने आई है. देश में पहली बार लखनऊ के मलिहाबादी दशहरी आम को GI Tag125 का यूजर सर्टिफिकेट मिल गया है. इससे असली और नकली दशहरी आम की पहचान आसानी से हो जाएगी.