किसानों को आए दिन तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस पर प्रशासन की लापरवाही उनके लिए और भारी पड़ जाती है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है. यहां यूरिया खाद के टोकन के लिए तहसील कार्यालय के बाहर सूचना लगाई गई, लेकिन जब किसान लेने पहुंचे तो तहसील पर कार्यालय में ताला लगा मिला और कोई अधिकारी मौजूद नहीं दिखा. अब किसान इस समस्या से ना सिर्फ परेशान हैं बल्कि उग्र आंदोलन तक की चेतावनी दे रहे हैं.