Lychee farming: बिहार में लीची के किसान परेशान हैं. ये परेशानी एक कीड़े से है जिसका नाम है स्टिंग बग. ये कीड़ा लीची की फसल में बीमारियां फैलाता है जिससे लीची खराब हो जाती है. अभी लीची का सीजन है, लेकिन किसान खून के आंसू रो रहे हैं क्योंकि उनकी कमाई गिर गई है.