लातूर जिले के खरोला गांव के किसान सिद्धेश्वर भगवान कारले इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, इस किसान ने अपने डेढ़ एकड़ क्षेत्र में रेशम की खेती कर 1 साल में दस लाख रुपयों की कमाई कर दिखाई है. किसान सिद्धेश्वर भगवान कारले ने अपने डेढ़ एकड़ क्षेत्र में शहतूत के पेड़ों का बगीचा लगाया. बगीचे से शहतूत की पत्तियों को तोड़कर नेट पर रेशम कीट को खाने के लिए डाली. शहतूत की पत्तियां रेशम कीट का पसंदीदा खाना होती हैं. जिसको खाकर रेशम कीट रेशम का उत्पादन करते हैं. खास बात तो ये है कि अन्य फसलों की तुलना में शहतूत में बहुत ही कम मात्रा में पानी लगता है. जिस कारण कम पानी में रेशम की खेती में ज्यादा मुनाफा होता है.