मध्य प्रदेश के सीहोर में किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने यहां मशाल जुलूस निकाल कर जमकर नारेबाजी की. जिले के भेरुंदा में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसान स्वराज संगठन के नेतृत्व में मशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. सोयाबीन का दाम बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने मशाल रैली निकाली.