धान खरीद प्रक्रिया में देरी समेत कई तरह की दिक्कतों को लेकर नाराज किसानों ने 13 अक्टूबर को आंदोलन का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने किसानों की समस्याओं और मुद्दों के हल की मांग करते हुए दोपहर 3 बजे तक राज्य स्तरीय चक्का जाम करेंगे. इस दौरान वह चंडीगढ़ समेत राज्यभर के मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित करेंगे. समस्याओं के हल को लेकर किसान संगठन, चावल मिलर्स, व्यापार मंडल और मजदूर संघों के साथ सोमवार को बैठक करने और बड़ी घोषणा करने की उम्मीद जताई है.